चार लुटेरे गिरफ्तारः अवैध हथियारों के बल पर 18 से 20 साल के लड़कों ने लूट लिए थे जनसेवा केंद्र
लूट के कुछ रुपये बरामद, अवैध हथियारों के बल पर घुस गए थे केंद्र में तीस हजार रुपयों के साथ ही कई सामान लूट ले गए थे
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना बिसरख की पुलिस ने, आर्यन जनसेवा केंद्र पर तीन दिन पहले हुई लूट का खुलासा 72 घंटों में कर दिया है। जनसेवा केंद्र को लूटने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के 17 हजार 350 रुपये भी बरामद हुए हैं।
कौन हैं लूटपाट के आरोपी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस ने आर्यन जन सेवा केन्द्र को लूटने के आरोप में चार आरोपियों पप्पू कुमार निवासी पंडरावल थाना छतारी जिला बुलन्दशहर (उम्र 19 वर्ष), दूसरे रोहित, (उम्र 20 वर्ष), तीसरे आशीष उर्फ विकास निवासी खडिया निमेनी थाना कोतवाली कासगंज जिला कासंगज (उम्र 19 वर्ष) और चौथे चांद निवासी छोलस थाना जारचा गौतमबुद्धनगर (उम्र 18 वर्ष) को कम्पनी एरिया शिव मंदिर के पास जीटी रोड (एनएच 91 ) से गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उन चारों लोगों ने मिलकर पहली अप्रैल को पंचशील कालोनी चिपियाना बुजुर्ग में आर्यन जनसेवा केंद्र के अंदर घुसकर दुकानदार को तमंचा दिखाकर 30 हजार रुपये लूट लिए गए थे। लूटपाट करने के बाद उन्होंने रुपयों को आपस में बांट लिया था।फिर मौके से भाग गए थे।
सीसीटीवी व सर्विलांस से आए पकड़ में
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से लूटपाट के चारो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई रकम में से 17 हजार 350 रुपये बरामद कर घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने 2 अप्रैल को भी थाना बादलपुर क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की थी। इनके खिलाफ मेरठ समेत विभिन्न जिलों के थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।