धोखाधड़ीः फर्जी कागजात से बैनाम कराकर हो गए थे फरार, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
कौन हैं धोखाधड़ी करने वाले लोग, किसके साथ हुई थी धोखाधड़ी, कहां के निवासी हैं पकड़े गए आरोपी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने फर्जी कागजात के जरिये धोखे से बैनाम कराकर फरार हो जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को इन्हें तीन महीनों से तलाश थी।
क्या है मामला
तिमराज निवासी ग्राम लडपुरा, थाना कासना, जिला गौतमबुद्धनगर ने बीते साल की 9 सिंतबर को कासना थाने में तहरीर दी कि सोनू निवासी ग्राम दादुपुर, थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर और गजराज सिंह निवासी ग्राम याकूतपुर, थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर सहित चार लोगों ने फर्जी आधार कार्ड, और फर्जी अन्य दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करा लिया है। इस सूचना पर पुलिस ने भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 420/467/468/471/506 के तहत दर्ज कर लिया था। पुलिस को तभी से आरोपियों की तलाश थी। सोमवार को पुलिस ने फरार चल रहे चार आरोपियों में से दो को सोनू और गजराज सिंह को गेट नंबर-01 साइट-5 के पास से गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।