×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहरियाणा

धोखाधड़ीः सैमसंग डिस्प्ले कंपनी का साढ़े 6 करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में एकाउंट मैनेजर गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला है आरोपी, कंपनी के एचआर मैनेजर ने लिखाई थी धोखाधड़ी की रिपोर्ट

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 की पुलिस ने विदेशी सैमसंग डिसप्ले कंपनी से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की धोखाधडी कर रुपये हड़पने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ 9 दिसंबर को ही रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

कौन है धोखाधड़ी से रुपये हड़पने का आरोपी           

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेस-2 की पुलिस ने आज रविवार को नोएडा के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास से विदेशी सैमसंग डिस्प्ले कंपनी के साथ 6 करोड़ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी संजीव कुमार ठाकुर निवासी एमसीएफ 2139 ब्लॉक वी गली नंबर 15 होली फेथ मॉडल स्कूल के पास संजय गांधी मेमोरियल नगर, थाना एसजीएमनगर  फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को सैमसंग डिस्प्ले कंपनी सेक्टर 81 नोएडा गौतमबुद्धनगर के एचआर मैनेजर ने सूचना दी थी कि कंपनी में एकाउन्टेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाले संजीव कुमार ठाकुर निवासी  एमसीएफ 2139 ब्लॉक वी गली न0 15 होली फेथ माडल स्कूल के पास संजय गाँधी मेमोरियल नगर, थाना एसजीएमनगर  फरीदाबाद (हरियाणा) ने कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर साढे छः करोड़ रुपये कंपनी के खाते से अपने खाते में ट्रासंफर कर नौकरी छोड़कर चले गए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने संजीव के खिलाफ मु0अ0सं0 528/2022 धारा 420/408 भादवि दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी जिसे आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close