किडनी बदलवाने के नाम पर नोएडा में ठगी का भंडाफोड़, तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
नोएडा : नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो किडनी बेचने के नाम पर लोगों को ठगता था। पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
नोएडा थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किडनी ट्रांसप्लांट से सम्बन्धित ग्रुप बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस ने शिवम सिंह उर्फ अविनाश पुत्र विष्णुपाल सिंह निवासी लखीमपुर खीरी, प्रवीन कश्यप पुत्र कदम सिंह कश्यप निवासी देहरादून और अनुज पाण्डेय उर्फ अन्नू पुत्र प्रेमनारायण पाण्डेय निवासी मध्यप्रदेश को नोएडा के एच-9, सेक्टर-63 नोएडा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक किडनी के नाम पर लोगों को ठगने के लिए तीनों लोग ग्रुप के माध्यम से लोगों के सम्पर्क में आ जाते थे तथा मोबाइल नम्बर के माध्यम से सम्पर्क करके फर्जी मेडिकल दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए ठगते थे।
पुलिस ने बताया कि दीपेश पुत्र राम अवतार सिंह निवासी मयूर विहार के भाई की पत्नी को किडनी देने के नाम पर साढ़े 9 लाख रूपये की ठगी इस गैंग ने की थी। दीपेश ने नोएडा के थाना सेक्टर 63 पर मुक़दमा दर्ज़ कराया था |इसके अतिरिक्त स्वर्णाभ शुक्ला के साथ भी ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सम्पर्क में आकर जून में 15 लाख रूपये की ठगी की थी।
ये है आरोपी
1.शिवम सिंह उर्फ अविनाश पुत्र विष्णुपाल सिंह निवासी विछिया नगरा, थाना मैगलगंज, जिला लखीमपुर खीरी वर्तमान पता महौवे वाला धारा वाली, थाना पटेलनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
2.प्रवीन कश्यप पुत्र कदम सिंह कश्यप निवासी लाल बहादुर शास्त्री मार्ग, माजरा, थाना पटेलनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
3.अनुज पाण्डेय उर्फ अन्नू पुत्र प्रेमनारायण पाण्डेय निवासी ग्राम खेडली, थाना बिलकिस गंज, जिला सिहोर, मध्यप्रदेश।