धोखाधड़ीः दूसरों के कागजात से खोले फर्जी फर्म, जीएसटी क्लेम कर वसूले 6 करोड़
पुलिस ने दो लोगों को दबोचा, साइबर क्राइम हेल्प लाइन व सूरजपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा। दूसरों के कागजात पर फर्जी फर्म खोलकर जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) का क्लेम कर 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से धोखाधड़ी की रकम से खरीदी गई लग्जरी कार, लाखों रुपये और अन्य सामान बरामद हुए हैं।
कौन हैं पकड़े गए लोग
फर्जी फर्म खोलकर धोखाधड़ी करने के आरोप में जिन दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम पंकज शर्मा उर्फ प्रदीप शर्मा निवासी बी 248, आकाश नगर, गोविन्दपुरम, गाजियाबाद बताया गया है। यह मूल रूप से ग्राम ख्वासपुर थाना चौला जिला बुलन्दशहर (उम्र 32 वर्ष) का निवासी है। दूसरे की पहचान दीपक शर्मा निवासी ग्राम धनबास थाना ज़ारचा गौतमबुद्ध नगर (उम्र 22 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने इन्हें डी-335 कंपनी सेक्टर -63 नोएडा से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर क्राइम हेल्प लाइन सेक्टर 108 और सूरजपुर थाने की पुलिस टीम ने फर्जी फर्म (कंपनी) बनाकर करोड़ों रुपये की धोखाधडी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार स्मार्ट फोन, 20 एटीम कार्ड, 22 चेक बुक, एक पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, 8 वर्क टैक्स इनवाइस, 2 चैक, 2 डायरी, 12 लाख रुपये तथा धोखाधड़ी से मिली रकम से खरीदी गई एक कार लक्जरी कार बरामद हुई है।
कैसे खोली फर्जी कंपनी
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोग शातिर किस्म के अपराधी है। उन्होंने एक धोखे से एक महिला और उनके पुत्र के दस्तावेजों का प्रयोग कर एआर ट्रेडिंग के नाम से एक फर्म (कंपनी) खोली। उन्होंने इस फर्म के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया। वे स्क्रेप एवं विभिन्न कंपनियों के बिल काटकर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) क्लेम करते थे और मिली धनराशि को खाते में जमा करते थे। वे करीब 6 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी कर कैश कराए थे।