×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

धोखाधड़ीः अब नकली मोबाइल फोन का धंधा, पुलिस ने तीन को दबोचा

कौन हैं पकड़े गए आरोपी, कहां के रहने वाले हैं, पुलिस ने उनके पास से क्या बरामद किया है

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो नकली मोबाइल के धंधे में लिप्त थे। वे इस धंधे के जरिये कई लोगों को ठग चुके थे। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने ललित त्यागी उर्फ प्रशांत प्रियदर्शी उर्फ मोनू निवासी आरएच 19 लेन वन आमगोला पड़ाव पोखर थाना मिठनपुरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार वर्तमान पता फ्लैट नंबर 1103 टावर चीयर्स सिक्का कामना ग्रीन्स सेक्टर 143 थाना सेक्टर 142 गौतमबुद्धनगर, दूसरे अभिषेक कुमार निवासी पवनी थाना रायपुर जिला सोनभद्र वर्तमान पता रश्मि निवास भरतपूरम कालोनी सुसवाही थाना लंका वाराणसी और तीसरे रजनीश रंजन निवासी ग्राम मखदूम पुर थाना मखदूमपुर जिला जहानाबाद बिहार वर्तमान पता ग्राम छपरौली थाना एक्सप्रेस-वे नोएडा गौतमबुद्धनगर को बहलोलपुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया है।

कैसे ठगते थे लोगों को

आरोपी फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर  नकली चाइना मेड आई फोन को सस्ते दामों में दिल्ली से लाते थे। वे आई फोन के डिब्बे, सील और स्टीकर आदि को अलीबाबा वेबसाइट से आनलाइन खरीदते थे। उन्हें ऑनलाइन खरीदे गए डिब्बे में पैक कर और स्टीकर, सील लगाकर नोएडा में असली आई फोन 13 के दाम पर बेचकर लोगों के साथ ठगी करते थे। यही नहीं वे सी-59 सेक्टर 63 मे फर्जी एक्सचेंज भी चलाकर केंद्र सरकार करोड़ों रुपये की राजस्व की हानि पहुंचा चुके हैं।

ठगी के जरिये तगड़ी कमाई करते थे

आरोपी 12 हजार का नकली आई फोन और 4500 रूपये का आई.फोन का डिब्बा, एक हजार रुपये का स्टीकर  कुल 17 हजार 500 रुपये का माल खरीदते थे। इसे से खरीदे गए डिब्बे में पैककर असली जैसा बनाकर 53 हजार रूपये में बच देते थे। इस आई.फोन की मूल कीमत 66 हजार रुपये के करीब है। यही नहीं पकड़ गए आरोपी जो स्टीकर एप्पल का ऑनलाइन मंगाते थे उसे एप के माध्यम से स्कैन कर आईएमईआई असली दिखा देते थे।

क्या हुआ आरोपियों के पास से बरामद

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पास से 60 नकली आई फोन, एक सीज की गई डस्टर कार, चार लाख 50 हजार रुपये, फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close