धोखाधड़ीः एटीएम कार्ड फंसाकर लोगों का पार कर देते थे धनराशि, दो दबोचे गए
कौन हैं पकड़े गए आरोपी, कहां के रहने वाले हैं, पुलिस ने उनके पास से क्या बरामद किया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 की पुलिस ने लोगों के एटीएम बदलकर धोखाधड़ी से एटीएम से रूपये निकालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड के अलावा दो कार और तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
थाना फेस-1 की पुलिस ने आज सोमवार को को एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से आकाश कुमार निवासी चिलोसाकोठी थाना बेबर जिला मैनपुरी और वर्तमान पता ग्राम चोटपुर थाना सेक्टर- 63 नोएडा और धीरज निवासी ए-12 मकान नंबर-2 ग्राउंड फ्लोर दिलशाद गार्डन दिल्ली, वर्तमान पता चेतराम अस्पताल के पास चोटपुर मूल पता ग्राम पुरहरा जिला औरंगाबाद, बिहार को गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 15 डेबिट, क्रेडिट एटीएम कार्ड 25 हजार रूपये, दो आई-20 कारें, दो पेंचकस, एक पिलास, 5 फैवीक्वीक और एक तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं।
कैसे लोगों को देते थे धोखा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी भोले-भाले लोगों का एटीएम बदलकर एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। वे एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्थान पर फेवीक्वीक लगा देते थे। जब कोई ग्राहक रुपये निकालने के लिए अपना कार्ड लगाता था तो फेवीक्वीक लगा होने से कार्ड मशीन में चिपककर फंस जाता था। आरोपी एटीएम बूथ में दो फर्जी कस्टम केयर का मोबाइल नंबर लिख देते थे इस पर धारक के कॉल करने पर आरोपी ही काल रिसीव करते थे और उन्हें दो घण्टे बाद आने के लिए बोलते थे। जब पैसे निकालने वाला व्यक्ति चला जाता था तो वे उस व्यक्ति के एटीएम कार्ड को निकालकर अलग अलग जगह से पैसे निकाल लेते थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं।