धोखाधड़ीः जिस कंपनी ने विश्वास कर खजाना सौंपा उसी में लगा दी सेंध, कंपनी प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायत
पुलिस ने खाता कार्यपालक को 13 लाख 25 हजार से अधिक रकम के गबन में भेजा जेल, खाते में गलत प्रविष्टियां रुपये हड़प लिए
नोएडा। जिस कंपनी ने विश्वास कर जिसे अपना खजाना सौंपा उसी व्यक्ति ने खजाने में सेंध लगाकर 13लाख 25 हजार रुपये का गबन कर लिया। पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने टीम का गठन कर मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना देने पर आरोपी पकड़ में आया था।
क्या है मामला
मामला थाना सेक्टर 63, नोएडा क्षेत्र के VALUE PLUS रिटेल प्राइवेट लिमिटेड जे-62 सेक्टर 63 का है। इस कंपनी में खाता कार्यपालक के पद पर काम करते गलत प्रविष्टियां कर 13 लाख 25 हजार 776 रुपये का गबन कर लिया। इसकी शिकायत कंपनी के प्रबंधन ने पुलिस से की। पुलिस ने गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कौन है गबन का आरोपी
कंपनी की शिकायत पर जिस व्यक्ति को थाना सेक्टर 63 पुलिस की आज शनिवार को छिजारसी टैम्पो स्टैण्ड नोएडा से गिरफ्तार किया है उसकी पहचान सुजीत कुमार भारद्वाज मूल निवासी हाउस नंबर 98, विलेज सरदरपुर, पोस्ट सादात, जिला गाज़ीपुर के रूप में हुई है। वह वर्तमान में दीपक विहार खोड़ा कालोनी गाजियाबाद में रहता था।
कैसे किया गबन
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने कल शुक्रवार थाने पर तहरीर दी कि उनकी कंपनी VALUE PLUS रिटेल प्राइवेट लिमिटेड जे 62 सेक्टर 63 में खाता कार्यपालक के पद पर नियुक्त सुजीत कुमार भारद्वाज ने हेरा-फेरी कर 13,25,776 रुपये का गबन कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया। मामले की जांच के दौरान बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर सुजीत कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।