crimeउत्तर प्रदेशगाज़ीपुरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

धोखाधड़ीः जिस कंपनी ने विश्वास कर खजाना सौंपा उसी में लगा दी सेंध, कंपनी प्रबंधन ने पुलिस से की शिकायत

पुलिस ने खाता कार्यपालक को 13 लाख 25 हजार से अधिक रकम के गबन में भेजा जेल, खाते में गलत प्रविष्टियां रुपये हड़प लिए

नोएडा। जिस कंपनी ने विश्वास कर जिसे अपना खजाना सौंपा उसी व्यक्ति ने खजाने में सेंध लगाकर 13लाख 25 हजार रुपये का गबन कर लिया। पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कंपनी प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने टीम का गठन कर मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना देने पर आरोपी पकड़ में आया था।

क्या है मामला

मामला थाना सेक्टर 63, नोएडा क्षेत्र के VALUE PLUS रिटेल प्राइवेट लिमिटेड जे-62 सेक्टर 63 का है। इस कंपनी में खाता कार्यपालक के पद पर काम करते गलत प्रविष्टियां कर  13 लाख 25 हजार 776 रुपये का गबन कर लिया। इसकी शिकायत कंपनी के प्रबंधन ने पुलिस से की। पुलिस ने गबन करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कौन है गबन का आरोपी

कंपनी की शिकायत पर जिस व्यक्ति को थाना सेक्टर 63 पुलिस की आज शनिवार को छिजारसी टैम्पो स्टैण्ड नोएडा से गिरफ्तार किया है उसकी पहचान सुजीत कुमार भारद्वाज मूल निवासी हाउस नंबर 98, विलेज सरदरपुर, पोस्ट सादात, जिला गाज़ीपुर के रूप में हुई है। वह वर्तमान में दीपक विहार खोड़ा कालोनी गाजियाबाद में रहता था।

कैसे किया गबन  

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने कल शुक्रवार थाने पर तहरीर दी कि उनकी कंपनी VALUE PLUS रिटेल प्राइवेट लिमिटेड जे 62 सेक्टर 63  में  खाता कार्यपालक के पद पर नियुक्त  सुजीत कुमार भारद्वाज ने हेरा-फेरी कर 13,25,776 रुपये का गबन कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया। मामले की जांच के दौरान बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर सुजीत कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close