×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टबलियाबागपतलखनऊ

धोखेबाजः लोगों की गाढ़ी कमाई को एटीएम कार्ड बदलकर उड़ाने वाले दो गिरफ्तार

हाईफाई हैं शातिर ठग, निशानदेही पर सोने जेवर, कार, भारी मात्रा में नगदी रुपये बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से मोटी रकम निकालने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश शातिर ठग हैं। उन्होंने ठगी के जरिये कई लोगों के खाते से रकम उड़ाकर उन्हें कंगाल बना चुके हैं।

पॉश सोसायटी में है रिहायशी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस 2 पुलिस ने मंगलवार को पुस्ता से नया गांव की ओर आने वाली रोड पर आरओ कंपनी के पास से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान रोहित निवासी ग्राम बागू थाना कोतवाली बागपत जिला बागपत,  वर्तमा पता पाइन टावर 20 फ्लोर फ्लैट नं0 2026 पैरामाउन्ट सोसाइटी तिलपता सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर और दूसरे अमरेश कुमार उर्फ बिक्की निवासी ग्राम पहेसर थाना पकडी जिला बलिया वर्तमान पता गैस एजेन्सी पहलवान ट्रांसपोर्ट के बगल में किराये का मकान देवला सूरजपुर नोएडा के रूप में हुई है।

जाली दस्तावेज समेत कीमती सामान मिले

दोनों की तलाशी लेने और इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 39 एटीएम कार्ड, , 02 पीली धातु (सोने) की चैन (वजन में 28.330 ग्राम), 97 हजार 500 रुपये नगद, जाली वोटर आईडी कार्ड, ठगी के दौरान  प्रयुक्त होने वाली कार बरामद हुए हैं।

शातिर अपराधी हैं, कई को बना चुके कंगाल

पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे अब तक अनेक लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कंगाल बना चुके हैं। विभिन्न थाना क्षेत्रों से उनकी जमा पूंजी निकाल ली गई है।

कुछ घटनाओं की बानगी

घटना नंबर-एक

22 अगस्त यानि सोमवार को एक महिला ने शिकायत की कि 9 अगस्त को उसका पुत्र  एटीएम से पैसे निकालने गया था। तब सुबह करीब आठ बजे नया गांव से रुपये निकालते समय कुछ लोगो ने धोखे से उसका एटीएम बदल दिया। और पिन नम्बर भी देख लिया। इसके बाद किसी एक्सिस बैंक एटीएम से उसके खाते से दो दिन मे कुल एक लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने धारा 379/420 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

घटना नंबर-2

सोमवार को ही एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 20 अगस्त को उसका पुत्र संदीप एटीएम से पैसे निकालने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम नया गांव गया था। तभी कुछ लोगो ने उसके पुत्र को पैसे निकालते समय धोखे से पिन नंबर देख लिया तथा एटीएम कार्ड भी चुरा लिया। उसके खाते से 6000 रुपये निकाल लिए। इस सूचना पर पुलिस ने धारा 379/420 के तहत मामला दर्ज किया था।

घटना नंबर तीन

22 अगस्त को ही एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 8 अगस्त की रात 8 बजे वह नया गांव स्थित आईसीआईसीआई एटीएम से पैसे निकालने गया था। तभी कुछ लोगों ने धोखे से उसके पिन नंबर को एटीएम से पैसे निकालते समय देख लिया। उसका एटीएम कार्ड भी चुराकर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। इसके बाद उसके खाते से 10 हजार 500 रुपये निकाल लिए। इस बारे में भी धारा 379/420 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।

पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक मामले दर्ज हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close