निःशुल्कः कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
तीन साल में कृत्रिम उपकरण नहीं पाने वाले दिव्यांगजन कर सकते हैं आवेदन
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के जिन दिव्यांगजनों को पिछले तीन साल से कृत्रिम अंग वितरित नहीं किए गए हैं ऐसे लोग कृत्रिम व सहायक अंग हासिल करने के लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने दी। उन्होंने जिले के लोगों को जानकारी दी कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन कर रहा है। कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को दिव्यांगजन के हितार्थ ऑनलाईन संचालित किए जाने के निर्णय लिए गए हैं। इसी के क्रम में 26 अगस्त से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना को वेबपोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे सभी दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की आवश्यकता है तथा उन्हें विगत तीन साल में दिव्यांग विभाग द्वारा कृत्रिम उपकरण उपलब्ध नही कराए गए हों, ऐसे दिव्यांगजन वांछित कृत्रिम उपकरण के लिए विभाग के वेबपोर्टल http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कार्यालय द्वारा पोर्टल से आवेदन प्राप्त कर दिव्यांगजन को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए जाने की अगली कार्यवाही की जाएगी।