×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

शिविर में डेढ़ सौ मरीजों के स्वास्थ्य की निःशुल्क हुई जांच

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

ग्रेटर नोएडा। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा की ओर से यहां ड़ॉक्टर चौहान संजीवनी हॉस्पिटल गामा एक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में मरीजों की जांच डॉक्टर डीएस चौहान की देखरेख में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों ने की। यह जानकारी रोटरी क्लब के सचिव विकास गर्ग ने यहां दी। उधर, डॉक्टर डीएस चौहान ने बताया कि शिविर में लगभग 150 लोगों ने फिजिक्सियन,  बाल रोग विशेषज्ञ, फ़िजियोथरेपी, ईएनटी, डेंटिस्ट प्लास्टिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों से निशुल्क जाँच कराई गई।

 

विभिन्न जांच में 50 फीसद की छूट   

हॉस्पिटल द्वारा  ब्लड टेस्ट, अल्ट्रसाउंड, ईसीजी, एक्स-रे आदि टेस्ट पर 50 प्रतिशत  की छूट दी गई ।

स्वास्थ्य जाँच शिविर में विनय गुप्ता,  मुकुल गोयल, कपिल गुप्ता, विकास गर्ग, कपिल शर्मा, शुभम सिंघल, अशोक सेमवाल, शुभम गोयल, मोहित बंसल, सौरभ अग्रवाल, मोहित भाटी, राकेश शर्मा, अशोक अग्रवाल, मानसी गोयल, निधि गुप्ता, ऊषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

इन चिकित्सकों ने की स्वास्थ्य की जांच

हॉस्पिटल के चेयरमेन ड़ा. डीएस चौहान,  ड़ा प्रमिला चौहान, ड़ा शुभम मित्तल, ड़ा. निधि, ड़ा नेहा बिधुरी , ड़ा दीपक राठोर व हॉस्पिटल का नर्सिंग स्टाफ़ उपस्थित रहा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close