फ्री स्मार्ट क्लासः एक्स्ट्रामार्क्स-लर्निंग ऐप के जरिये कंपटीशन टेस्ट व फ्री स्मार्ट क्लास की शुरूआत
किसने और कहां शुरूआत की टेस्ट व स्मार्ट क्लास, कितने और किन कक्षा के बच्चों के की जा रही कवायद
नोएडा। वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर यूनिट की अध्यक्ष एवं गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह की पत्नी के नेतृत्व में एक्स्ट्रामार्क्स-लर्निंग ऐप के जरिये पुलिस लाइन्स स्थित सरस्वती कक्ष (लाइब्रेरी) में 90 बच्चों को कंपटीशन टेस्ट और कक्षा 1 से लेकर 12 तक की फ्री स्मार्ट क्लास प्रारम्भ की गई।
बच्चों को किया प्रोत्साहित
इस स्मार्ट क्लास में उपस्थित बच्चों और उनके साथ आए अभिभावकों से आकांक्षा सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बच्चों को जीवन में नियम बनाकर आगे बढ़ने, पढ़ाई मन लगाकर करने, पढ़ाई के साथ ही शारीरिक विकास के व्यायाम व योग भी करने तथा रुचि के अनुसार विषय चुनकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
बच्चों को पढ़ाई संबंधित कई सुविधाएं मिलेंगी
एक्स्ट्रामार्क्स लर्निंग ऐप के एक्सपर्ट्स ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा (कंपटीशन एग्जाम) और उनके विषयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से उन्हें फ्री कोचिंग के साथ ही फ्री टेस्ट सीरीज व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। बच्चों ने एक्स्ट्रामार्क्स लर्निंग ऐप के एक्सपर्ट्स से सवाल भी किए जिनका एक्सपर्ट्स ने जवाब दिए।