crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट
मुक्त करायाः एएचटीयू की टीम ने 25 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया
पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत किया रेस्क्यू
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में भीख मांगते और बाल श्रम करते 25 बच्चों को मुक्त कराया गया। टीम पहली जून से एक महीने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है।
बाल श्रम उन्मूलन और बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, चाइल्ड लाइन नोएडा और एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम संयुक्त रूप से अभियान चला रही है। अभियान के दौरान आज मंगलवार को टीम ने नोएडा के सेक्टर 76, सेक्टर-62, सेक्टर-63 के बाजार और चौक चौराहो पर भीख मांग रहे एवं बालश्रम कर रहे 25 बच्चों को मुक्त (रेस्क्यू) किया।