उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

सपा के लिए शुक्रवार साबित हुआ ब्लैक फ्राइडे, इस मजबूत नेता ने छोड़ दी साइकिल की सवारी

नोएडा : समाजवादी पार्टी के बड़े नेता एवं पूर्व सांसद ने साइकिल से उतरते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। पूर्व सांसद के पिता एवं माता भी सांसद रह चुकी है। शुक्रवार का दिन आज समाजवादी पार्टी के लिए भारी पड़ा है। दिन निकलते ही पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार किए जाने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने आज साइकिल से उतरने का एलान करते हुए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में रवि प्रकाश वर्मा ने कहा है कि जनपद खीरी में पार्टी की आंतरिक परिस्थितियों की वजह से मैं संगठन के लिए काम करने में असमर्थ हूं। इसलिए समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले रवि प्रकाश वर्मा के पिता एवं उनकी माता उषा वर्मा सांसद रह चुकी है। खुद राज्यसभा सांसद रह चुके रवि प्रकाश वर्मा की बेटी पूर्वी वर्मा वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में थोड़े ही मतों से हार गई थी।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close