×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दोस्त बना कातिल, बर्थडे पार्टी में चाकू मारकर जिगरी दोस्ती की हत्या, अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी का मामला

ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की अंसल गोल्फ लिंक वन सोसाइटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां बर्थडे पार्टी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
साथ में कैफे चलाता था दोस्त
मृतक यतीन शर्मा (24) और आरोपी चिराग चौधरी अलीगढ़ के रहने वाले थे और ग्रेटर नोएडा के बीटा प्लाजा में मिलकर एक कैफे चलाते थे। दोनों दोस्त अंसल गोल्फ सोसाइटी में किराए के एक कमरे में रहते थे। सोमवार रात कैफे बंद करने के बाद दोनों अपने कमरे पर पहुंचे, जहां उनकी एक महिला मित्र का जन्मदिन मनाया जा रहा था।
सीने में चाकू घोंपकर की हत्या
जन्मदिन की खुशी में सभी ने केक लेकर पार्टी शुरू की। हालांकि, इसी दौरान यतीन और चिराग के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि चिराग ने गुस्से में आकर यतीन के सीने में चाकू घोंप दिया। चाकू लगने से यतीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिवार को दी घटना की सूचना
नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस ने आरोपी चिराग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस शुरुआती जांच में विवाद के पीछे कैफे पार्टनरशिप से जुड़े किसी मसले को कारण मान रही है। हालांकि, इस बारे में अभी जांच चल रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ की जा रही है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।वही मृतक के परिवार ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के चाचा यतेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह हम लोगों की सूचना मिली कि हमारे बेटे की मौत हो गई है। वो यही रहता था दोस्त ने ही उसकी चाकू से हत्या की है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close