×
crimeUncategorizedउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

खास थी दोस्ती: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात कांस्टेबल ने महिला मित्र के लिए पलभर में दे दी जान, पूरा मामला जानकर चौंक जाएंगे आप

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी एक महिला मित्र से मिलने के लिए आया था। पुलिस का कहना है कि सिपाही की शादी तय हो गई थी। इसी बात को लेकर उसकी महिला मित्र से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया। बिसरख कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, जालौन निवासी कुलदीप यूपी पुलिस में सिपाही था। वह ललितपुर में तैनात था। कुलदीप मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी पहुंचा था। इसी सोसाइटी में उसकी महिला मित्र अपनी छोटी बहन के साथ रहती है। उसकी महिला मित्र मूलरूप से औरैया की रहने वाली है और वह एक मिठाई की दुकान में काम करती है। बिसरख कोतवाली प्रभारी का कहना है कि कांस्टेबल की दूसरी लड़की से शादी तय हो गई थी। इसी बात को लेकर कांस्टेबल और उसकी महिला मित्र के बीच कहासुनी हुई थी। बुधवार सुबह महिला मित्र के आवास में कमरा बंद कर अपनी सरकारी पिस्टल से सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई है।

घटना की सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। वहीं, सूचना मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बिसरख पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close