×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

इधर से उधरः पांच थानों के प्रभारी निरीक्षक समेत कई का स्थानांतरण

पुलिस कमिश्नरेट जारचा थाने के एसएचओ किए गए लाइन हाजिर

नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार की देर रात कई पुलिस निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और पुलिस उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टरों का स्थानांतरण कर दिया गया। जारचा थाने के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। स्थानांतरित निरीक्षकों में 5 थाना प्रभारी शामिल हैं। ये स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

ये थाने हुए प्रभावित

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार जिन थानों के प्रभारी बदले गए हैं उनमें नोएडा का थाना सेक्टर-24, सेक्टर-58, सेक्टर-126, थाना फेज- 3, थाना और जारचा थाना शामिल हैं।

ये पुलिस निरीक्षक व उप निरीक्षक हुए स्थानांतरित

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी को थाना सेक्टर- 58 का प्रभारी निरीक्षक पद पर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस आयुक्त न्यायालय में तैनात वाचक निरीक्षक विजय कुमार थाना फेज-3 के एसएचओ बनाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा आईटी सेल के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक होंगे। आईटी सेल में तैनात निरीक्षक अमित कुमार थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह जारचा थाने के एसएचओ होंगे। जारचा थाने के एसएचओ श्रीपाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सेक्टर 58 थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार का स्थानांतरण पीटीएस जालौन कर दिया गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close