गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल हादसा मामला : मृतकों के परिजनों का धरना शुरू, मॉल को प्रशासन ने किया सील
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में हादसे के बाद मॉल के मालिक की मुश्किल बढ़ गयी है। मॉल के मालिक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ होने के बाद अब मृतक के परिजन मॉल पहुंच गए और मुआवज़ा और अन्य मांगों को लेकर धरना देना शुरू कर दिया।
मॉल के मालिक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग
मॉल में लोहे की ग्रिड गिरने से दो मज़दूरों की मौके पर मौत हो गयी थी। हादसे में मरने वालों में हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी और शकील पुत्र छोटे खान निवासी केला खेड़ा थाना विजयनगर शामिल थे। आज हरेंद्र भाटी के परिजन मौके पर पहुंचे और बिल्डर के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया। बिल्डर के खिलाफ खूब नारेबाजी की गयी और आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार भी कर लिया गया।
देर रात मॉल को कर दिया गया सील
देर रात मॉल को पुलिस और प्रशासन ने सील कर दिया था। डीसीपी का कहना है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। फायर विभाग के अधिकारियों ने भी मॉल में जाकर जांच की। अभी माँल को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मालिक प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।