उत्तर प्रदेशनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Ganesh Chaturthi News : अंतरिक्ष गोल्फ व्यू दो में गणेश उत्सव की धूम, बाज़ारों में मूर्तियां खरीदने को लगी भीड़

नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल ये त्यौहार नहीं मनाया जा सका था। इस बार पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा।

नोएडा : 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर नॉएडा में काफी उत्साह देखा जा रहा है। शहर के कई मंदिरों और सोसाएटी के बाहर और बाजारों में गणेश जी की मूर्तियां खरीदने वालों की भीड़ लगी है।
दुकानदारों का कहना है कि उनके यहां गणेश जी की मूर्तियों का स्टॉक खत्म हो रहा है। डिमांड पर मूर्तियां लाई जा रही हैं। एक दुकानदार ने कहा कि बंगाल से गणेश जी की मूर्तियां मंगवाई गई हैं। लोग अपनी मूर्तियां बुक करवा रहे हैं। ऐसे में नाम मूर्तियों पर टैग करके दुकानों में रखे गए हैं।

Federal Bharat :नोएडा की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू दो सोसाएटी में गणेश चतुर्थी की पूजा में शामिल सोसाएटी रेजिडेंट।

नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू दो सोसाएटी में गणेश पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जा रही है। सुबह 10 बजे से गणेश पूजा आरंभ हुई, ततपश्चात पुष्पांजलि, आरती तथा प्रसाद वितरण हुआ। संध्या आरती के पश्चात सोसाइटी परिसर में रात्रि भोज का आयोजन भी किया जायेगा। पूजा तीन दिनों तक चलेगी तथा शुक्रवार 2 सितंबर को गणेश आरती वंदना के पश्चात सुबज 7 बजे प्रशासन द्वारा तय किये गए जगह पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू दो के रेसिडेंट्स रंजन, प्रकाश, शरद, सुनील, प्रसन्ना, स्वप्निल, प्रदीप, उमेश, विनोद, विकास तथा सभी सोसाएटी वासी मिलकर गणेश पूजोत्सव के आयोजन में पूरे उत्साह के साथ लगे हैं।

नेफोवा की महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि कोरोना की वजह से दो साल ये त्यौहार नहीं मनाया जा सका था। इस बार पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा। गणेश जी की घर में स्थापना और पूजा अर्चना के बाद मूर्ति को विसर्जित किया जाएगा।

 

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close