गिरोहः सरगना समेत साल्वर गैंग के 21 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उसने प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न परीक्षाओं में साल्वर गैंग के सरगना समेत सहित 21 लोगों को किया है। गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित थी
रविवार 31 जुलाई को आयोजित राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर मूल अभ्यर्थी को बिठाने के बजाय साल्वर को बिठाने सहित अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की पवित्रता भंग करने वाले सॉल्वरों गैंग के सरगना एवं अभ्यर्थियों सहित 21 व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
इन जिलों में आयोजित थी परीक्षा
रविवार को जनपद अयोध्या ,अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी ,कानपुर नगर, लखनऊ, और वाराणसी के 12 जिलों के कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी।
एसटीएफ को मिली थी सूचना, अलर्ट हो गई
उत्तर प्रदेश एसटीएफ एसटीएफ को पक्के तौर पर जानकारी मिली कि कुछ साल्वर गैंग परीक्षा की सुचिता (पवित्रता) को भंग करेंगे। जानकारी में आया था कि ब्लू टूथ डिवाइस आदि का इस्तेमाल कर मूल अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से नकल कराने का प्रयास किया जाएगा। इनमें इसी साल्वर गैंग के लोग शामिल हैं। इस सूचना पर एसटीएफ तुरंत सतर्क हो गई। उसने इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। इसका नतीजा यह निकला कि नकल कराने वाले कुल 21 लोग पूरे उत्तर प्रदेश से विभिन्न परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार कर लिए गए।
ब्लूट्रूथ से नकल कराने का हुआ था प्रयास
प्रेम कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का प्रयास कर रहा था उसकी गिरफ्तारी की गई है। इसी के साथ ही इसके निर्देश पर जिन लोगों ने मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दी थी उनकी भी गिरफ्तारी की गई है।
विजयकांत पुराना नकल माफिया
प्रयागराज से विजयकांत पटेल की गिरफ्तारी हुई है। इसकी पहचान बहुत पुराना नकल माफिया के रूप में है। ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की गई जिनसे पूछताछ की जा रही है।