crimeउत्तर प्रदेशलखनऊ

गिरोहः सरगना समेत साल्वर गैंग के 21 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल हुई है। उसने प्रतियोगी परीक्षाओं सहित विभिन्न परीक्षाओं में साल्वर गैंग के सरगना समेत सहित 21 लोगों को किया है। गिरफ्तार लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित थी

रविवार 31 जुलाई को आयोजित राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर मूल अभ्यर्थी को बिठाने के बजाय साल्वर को बिठाने सहित अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की पवित्रता भंग करने वाले सॉल्वरों गैंग के सरगना एवं अभ्यर्थियों सहित 21 व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

इन जिलों में आयोजित थी परीक्षा

रविवार को जनपद अयोध्या ,अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी ,कानपुर नगर, लखनऊ, और वाराणसी के 12 जिलों के कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी।

एसटीएफ को मिली थी सूचना, अलर्ट हो गई

उत्तर प्रदेश एसटीएफ एसटीएफ को पक्के तौर पर जानकारी मिली कि कुछ साल्वर गैंग परीक्षा की सुचिता (पवित्रता) को भंग करेंगे। जानकारी में आया था कि ब्लू टूथ डिवाइस आदि का इस्तेमाल कर मूल अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से नकल कराने का प्रयास किया जाएगा। इनमें इसी साल्वर गैंग के लोग शामिल हैं। इस सूचना पर एसटीएफ तुरंत सतर्क हो गई। उसने इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई कर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। इसका नतीजा यह निकला कि नकल कराने वाले कुल 21 लोग पूरे उत्तर प्रदेश से विभिन्न परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार कर लिए गए।

ब्लूट्रूथ से नकल कराने का हुआ था प्रयास

प्रेम कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का प्रयास कर रहा था उसकी गिरफ्तारी की गई है। इसी के साथ ही इसके निर्देश पर जिन लोगों ने मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दी थी उनकी भी गिरफ्तारी की गई है।

विजयकांत पुराना नकल माफिया

प्रयागराज से विजयकांत पटेल की गिरफ्तारी हुई है। इसकी पहचान बहुत पुराना नकल माफिया के रूप में है। ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी एसटीएफ ने की गई जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close