गिरोह गिरफ्तारः आईआईएमटी के जंगल में लोगों को लूटा था, चुराए थे वाहन
पुलिस ने लूटपाट गिरोह के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट और चोरी किए गए सामान हुए बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना नॉलेज पार्क की पुलिस ने पिछले दिनों आईआईएमटी कालेज के पास जंगल मे हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूटपाट में कथित रूप से शामिल गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे पास से लूट और चोरी के सामान बरामद किए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को थाना नॉलेज पार्क की पुलिस ने पिछले दिनों आईआईएमटी कालेज के पास जंगल में हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। लूटपाट में कथित रूप से शामिल मुस्तकीम निवासी संजेश प्रधान का मकान दरोगा कालोनी थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्नगर दूसरे शौकीन निवासी भोला कालोनी बॉबी का मकान थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर, तीसरे सुमित यादव मूल निवासी छंगा दरवाजा थाना कोतवाली जिला अमरोहा वर्तमान में सूरज बैंड वाली गली दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर रहता था, और चौथे रिंकू मूल निवासी ग्राम मिथौली कुरत थाना अरनियां जिला बुलन्दशहर वर्तमान में ग्राम गेझा सेक्टर- 93 थाना फेस-2 नोएडा गौतमबुद्धनगर में रहता था, को एलजी गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए लूटपाट के आरोपियों के पास से लूट की मोटर साइकिल, चोरी की स्कूटी, लूटा गया आईफोन, 2320 रुपये के साथ ही एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है।
पूछताछ में आरोपियों ने क्या बताए
पुलिस की पूछताछ में पकड़े आरोपियों ने बताया कि उन चारों लोगों ने मिलकर 21 मार्च को आईआईएमटी कालेज के पास झाड़ियों से स्कूटी चोरी की थी। फिर आईआईएमटी कालेज के पास जंगल से 4 अप्रैल को उन चारों ने एक व्यक्ति को पिस्टल दिखाकर उसकी मोटर साइकिल, आईफोन, उसके पास मौजूद रुपये आदि छीनकर मौके से भाग गए थे।
कैसे आए पकड़ में
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें आरोपियों की पहचान हुई। फिर सर्विलांस की मदद से चारों के कब्जे से लूट और चोरी के सामान बरामद कर लिए गए।