गिरोह का भंडाफोड़ः काम मोबाइल चोरी का, मेंटेन करते थे लक्जरी कारें
गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, भागने की तैयारी में थे बंगलादेश, चोरी के एक सौ मोबाइल बरामद
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने संयुक्त टीम मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वे बंगलादेश भागने की तैयारी में थे। मोबाइल चोरी के बदौलत ही वे लक्जरी कार मेंटन करते थे। पुलिस ने कार भी बरामद कर लिए हैं। जो कार इनके पास से बरामद हुई हैं वह पहले से ही सीज हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने आज मंगलवार को जिस मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अनिल कुमार (उम्र 32 वर्ष), अंशू (उम्र 26 वर्ष) दोनों निवासी नंगला तारा सिंह पोस्ट जनसोई थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस, हर्ष बंसल (उम्र 21 वर्ष) निवासी मनिया थाना मनिया धौलपुर राजस्थान, 4. केशव (उम्र 24 वर्ष) निवासी नगरिया थाना गौंडा जिला अलीगढ़ और राजीव उर्फ राजवीर (उम्र 24 वर्ष) निवासी ग्राम बम्बीरपुर थाना अतरौली जिला अलीगढ़ 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें तिलपता गोलचक्कर के पास थाना क्षेत्र सूरजपुर से पुलिस ने हुंडई कार की डिग्गी से बोरे निकालकर दूसरी गाडी हुंडई वर्ना की डिग्गी में रखते हुए गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को एसटीएफ और थाना सूरजपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने विभिन्न स्रोतों और मुखबिरों की दी गई गोपनीय जानकारी और जीपीएस के माध्यम से उनकी लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार किया। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 100 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मोबाइल फोन चोरी की रिपोर्ट चितरंजन पार्क दिल्ली में पहले ही दर्ज हैं।
उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बंगलादेश भागने की तैयारी में थे लेकिन वे रास्ते में ही पकड़ लिए गए।