गिरोहः वाहन चोरी व मोबाइल लूट का पर्याय बने गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल लूट को देते थे अंजाम, चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद
नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा व गाजियाबाद में वाहन चोरी का पर्याय बने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को थाना सेक्टर-113 नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।
कौन हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर को नोएडा के थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहन चोरी और मोबाइल लूट का पर्याय बने गिरोह के चार सदस्यों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 74/75 चौराहा से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान आमिर चौहान निवासी पतला निवाडी, थाना निवाडी, जिला गाजियाबाद वर्तमान पता ग्राम जीतपुर, थाना मुरादनगर, गाजियाबाद, सचिन निवासी मेहरौली, थाना कविनगर, जिला गाजियाबाद, शाहरुख निवासी हुसैन के अस्पताल के पास, रावली रोड, थाना मुरादनगर, गाजियाबाद और विपिन निवासी ननुआ का राजपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। इनकी चोरी की रिपोर्ट गाजियाबाद जिले के कविनगर थाने में दर्ज हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल ऐसी भी मिली है जिसके चेसिस और इंजन नंबर घीस दिए गए हैं।
शातिर वाहन चोर बताया पुलिस ने
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर और मोबाइल लुटेरे हैं। ये नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर में वाहन चोरी करते हैं और मोबाइल फोन को लूट लेते हैं। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर से वाहन चोरी और मोबाइल फोन लूट की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।