×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

गिरोहः वाहन चोरी व मोबाइल लूट का पर्याय बने गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर में वाहन चोरी और मोबाइल लूट को देते थे अंजाम, चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद

नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, नोएडा व गाजियाबाद में वाहन चोरी का पर्याय बने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को थाना सेक्टर-113 नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मुकदमें दर्ज हैं।

कौन हैं आरोपी

पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर को नोएडा के थाना सेक्टर-113 की पुलिस ने नोएडा, गाजियाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहन चोरी और मोबाइल लूट का पर्याय बने गिरोह के चार सदस्यों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 74/75 चौराहा से गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान आमिर चौहान निवासी पतला निवाडी, थाना निवाडी, जिला गाजियाबाद वर्तमान पता ग्राम जीतपुर, थाना मुरादनगर, गाजियाबाद, सचिन निवासी मेहरौली, थाना कविनगर, जिला गाजियाबाद, शाहरुख निवासी हुसैन के अस्पताल के पास, रावली रोड, थाना मुरादनगर, गाजियाबाद और विपिन निवासी ननुआ का राजपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

क्या हुआ बरामद

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। इनकी चोरी की रिपोर्ट गाजियाबाद जिले के कविनगर थाने में दर्ज हैं। इनमें से एक मोटरसाइकिल ऐसी भी मिली है जिसके चेसिस और इंजन नंबर घीस दिए गए हैं।

शातिर वाहन चोर बताया पुलिस ने

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर और मोबाइल लुटेरे हैं। ये नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर में वाहन चोरी करते हैं और मोबाइल फोन को लूट लेते हैं। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर से वाहन चोरी और मोबाइल फोन लूट की कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close