crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ठगों का गिरोहः लैप्स पॉलिसी के भुगतान का झांसा देकर लोगों से ऐंठ लेते थे रकम

गिरोह की संचालक महिला समेत 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कौन हैं पकड़े गए लोग

नोएडा। गौतमनगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफास किया है जो लैप्स पालिसी के भुगतान का झांसा देकर लोगों से रकम की ठगी कर लेते थे। यही नहीं यह गिरोह सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम भी लोगों को ठग लेते थे। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की सरगना महिला है। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया है।

कौन हैं पकड़े गए लोग

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार 2 मार्च को थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने लैप्स हुई पॉलिसी को केन्सिल कराकर ब्याज सहित पूरी रकम दिलाने के नाम पर और पॉलिसी पर सस्ते ब्याज दरों पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में सलोनी जैन निवासी 27/59, विश्वास नगर, दिल्ली, दिवाकर शर्मा निवासी आर.सी 244, प्रताप विहार, खोडा कॉलोनी, निकट चमेली देवी स्कूल के पास, गाजियाबाद मूल निवासी गांव सुतावर, थाना लाहर, जिला गोरखपुर, नजफ मेंहदी निवासी अलाउद्दीन का मकान, वन्दना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद मूल निवासी गांव फाजिलपुर, थाना हुसैनगंज, जिला सीवान, बिहार, विनोद शर्मा निवासी गंगा विहार, गली नं0-8, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद, दीपक झा निवासी पंचशील एन्कलेव, भोपुरा, गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम बैनीपट्टी, थाना मधुबनी, बिहार और विपिन कुमार निवासी अलाउद्दीन का मकान, वन्दना एन्कलेव, खोडा कॉलोनी, गाजियाबाद मूल निवासी गांव मडैया हरसू नंगला, थाना मिलक, रामपुर को कम्पनी ए-7, प्रथम तल, सेक्टर-10, नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह की सरगना सलोनी बताई गई है।इस मामले में थाना फेस-1 नोएडा पर भादवि की धारा 420/34 और 66 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

कैसे करते थे अपराध

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी लोगों को कॉल कर उनकी लैप्स हुई पॉलिसी को कैन्सिल कराकर ब्याज सहित पूरी रकम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उनसे फाइल चार्ज और अन्य खर्चे के नाम पर उनसे पैसे ले लेते थे और पॉलिसी पर सस्ते ब्याज दर पर लोन दिलाने के नाम पर भी उनसे रकम हड़प लेते थे।

पूछताछ में क्या बताया आरोपियों ने

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गिरोह की सरगना सलोनी जैन है। वह पहले बीमा कंपनी में नौकरी करती थी। वहीं से वह बीमाधारकों का डाटा ले आई। उसने बकायदा ऐस लोगों की सूची तैयार कर ली और उसी सूची में से बीमा धारकों को कॉल कर वह और उसके गिरोह के सदस्य धोखाधड़ी करते थे। इस मामले में पुलिस आरोपियों से और अधिक पूछताछ और छानबीन के जरिये विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

क्या हुआ आरोपियों के पास स बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से स्मार्ट फोन, 5 की-पैड फोन, कालिंग डाटा आदि बरामद किए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close