×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्टशाहजहाँपुर

गिरोहः छोटी उम्र में ही गिरोह के साथ करने लगा मोटर साइकिलों की चोरी, पुलिस ने अभिरक्षा में लिया

गिराह के तीन बदमाश गिरफ्तार, उनकी निशांदेही पर चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद, नोएडा व एनसीआर के जिलों से चुराते थे दो पहिया वाहन

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-63 नोएडा की पुलिस ने नोएडा सहित एनसीआर के अन्य जिलों में वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। एक नाबालिग बाल अपचारी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने गिरोह के तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशांदेही पर 11 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं।

कौन लोग हैं वाहन चोर गैंग के सदस्य

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के जिन तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान सोनू, फरमान और भोला उर्फ भगत उर्फ मोहित के रूप में हुई है। सोनू गांव जोहना, थाना कटरा, जिला शाहजहांपुर का मूल निवासी है वह वर्तमान में गीतांजलि स्कूल के पास, तिगरी गोल चक्कर, थाना बिसरख, ग्रेटर नोएडा में रहता था। फरमान भी सोनू के गांव और जिले का मूल निवासी है। वह वर्तमान में हनुमान मंदिर वाली गली, एलआईसी के सामने, खोड़ा कॉलोनी, थाना खोडा, गाजियाबाद में रहता था। भोला उर्फ भगत उर्फ मोहित निवासी यादव मोबाइल की दुकान के पास, गढी चौखंडी, थाना फेस-3, नोएडा का निवासी है। पुलिस ने इन्हें एफएनजी रोड बहलोलपुर से कल बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था।

कैसे अपराध को अंजाम देते थे

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गिरोह के सदस्यों ने बताया कि जो मोटरसाइकिलें और स्कूटी उनके पास से बरामद हुई हैं उन्हें वे नोएडा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से चुराये थे। वे उनके नंबर प्लेटों को बदलकर काफी सस्ते दामों में एनसीआर क्षेत्र में ही बेच देते थे। बरामद वाहनों के बारे में नोएडा, एनसीआर और दिल्ली के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 स्लेन्डर मोटरसाइकिलें, होन्डा यूनीकार्न मोटरसाइकिल, एक होन्डा साइन मोटरसाइकिल,एक सुपर स्पेलेन्डर एनएक्सजी मोटरसाइकिल,दो स्कूटी, दो फर्जी नंबर प्लेट और चाकू बरामद हुए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close