crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

गिरोहः गिरोह बनाकर घरों में घुसकर करते थे चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

घर के सदस्यों को बंधक कर सामानों की करते थे लूटपाट, साथ में रखते थे तमंचा

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गिरोह बनाकर घरों में घुसकर चोरी और लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्जकर जेल भेज दिया है।

क्या है मामला

बात करीब छह महीने पुरानी है। 11 जुलाई को रवींद्र खंडेलवाल निवासी सेक्टर 77 नोएडा ने थाना सेक्टर 113 नोएडा पर तहरीर दी कि कुछ चोरों ने उनके घर से जेवरात और नकदी रुपये चुरा ले गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 113 नोएडा की पुलिस ने मुकदमा भादवि की धारा 380 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर लिया।

6 व 7 दिसंबर की रात में थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस ने एफएनजी रोड जोडिएक चौराहे के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान ऋतिज उर्फ चितिज उर्फ जीतू उर्फ जाट उर्फ जीत निवासी 20 ए पाकेट बी 2 जनता फ्लैट मयूर विहार फेस-3 दिल्ली और सूरज निवासी ग्राम कोंडली मयूर विहार दिल्ली के रूप में हुई।

क्या हुआ इनके पास से बरामद

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक मोटर साइकिल बिना नंबर की, गाजीपुर दिल्ली से मोबाइल फोन की दुकान के ताले तोड़कर चोरी किया गया स्पीकर, छोटे और बड़े कई स्पीकर, ऋतिज उर्फ चितिज उर्फ जीतू उर्फ जाट उर्फ जीत के पास से तमंचा, दो कारतूस  बरामद हुए।

क्या बताया पूछताछ में

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि थाना सेक्टर 113 में रवींद्र के घर में चोरी करना स्वीकार कर लिया। ऋतिज उर्फ चितिज उर्फ जीतू उर्फ जाट उर्फ जीत के खिलाफ थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद,

थाना लोनी गाजियाबाद, थाना ट्रोनिका सिटी  गाजियाबाद, थाना नन्द नगरी दिल्ली, थाना सेक्टर-24 नोएडा, सेक्टर-113 नोएडा के खिलाफ चोरी, शस्त्र अधिनियम सहित दर्जनों विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। सूरज के खिलाफ थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद, थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद, थाना सेक्टर-113 नोएडा में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये बकायदा गिरोह बनाकर घरों और दुकानों में चोरी करने के साथ लूटपाट भी करते थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close