ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर बताकर चढ़ाया गंगाजल, वीडियो बनाकर किया वायरल
आगरा (फेडरल भारत न्यूज) : दुनियाभर में मोहब्बत की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल में शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं श्याम और वीनेश कुंतल ने मुख्य मकबरे के ऊपर जल चढ़ाया। दोनों युवक बोतल में गंगाजल लेकर पहुंचे थे। हिंदू महासभा ताजमहल को तेजोमहालाय शिवमंदिर कहती है। सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया
मथुरा के रहने वाले दोनों युवक श्याम और विनेश बोतल में गंगा जल लेकर ताजमहल पहुंचे और ऊपर से मुख्य मकबरे पर जल चढ़ाया। हिंदू महासभा का दावा है कि यह ताजमहल नहीं, तेजामहालय शिव मंदिर है। गंगाजल चढ़ाए जाने का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डाला गया है, जो वायरल हो रहा है।
दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
डीसीपी आगरा सिटी सूरज राय ने बताया कि दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ सीआइएसएफ ने मुकदमा दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि मथुरा के अखिल भारत हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष छाया गौतम के अनुसार, दोनों युवक 31 जुलाइ को गंगाजल लेने गए थे।