crimeअयोध्याउत्तर प्रदेशऔरैयागाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

गैंगेस्टर एक्टः एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल झपटमार गिरोह से आजिज आ पुलिस ने की गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही

नोएडा समेत एनसीआर के जिलों में राहत चलते लोगों से मोबाइल झपटकर हो जाते थे फरार, छह लोग आए कार्यवाही के दायरे में

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-24 नोएडा की पुलिस ने नोएडा समेत एनसीआर क्षेत्र में राह चलते व्यक्तियों लोगों और महिलाओं से मोबाइल छीनने और लूटपाट करने वाले गिरोह के छह बदमाशों के के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इनके खिलाफ विभिन्न थानों क्षेत्रों में दर्जनों मोबाइल झपटमारी, चोरी, लूट सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।

किन लोगों के खिलाफ हुई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है उनकी पहचान गैंगलीडर रिषभ दयाल उर्फ राहुल (उम्र 29 वर्ष) मूल निवासी मोहल्ला भीतर बाजार गली नंबर-3 पल्लन हलवाई के पास कस्बा व थाना इन्दरगढ़ जिला कन्नौज, वर्तमान पता मकान नं0 ए-627 तृतीय तल बी-733 जीडी कालोनी, मयूर विहार फेस-3 घण्डौली थाना गाजीपुर दिल्ली, दूसरे मुलायम उर्फ धनन्जय (उम्र 24 वर्ष) मूल निवासी ग्राम जयगिरधारी थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार और वर्तमान निवासी शिव मन्दिर वाली गली लाल कुंआ थाना कविनगर जिला गाजियाबाद, तीसरे दुर्गेश यादव (उम्र करीब 20 वर्ष) मूल निवासी ग्राम काही थाना बनकटव जिला अयोध्या वर्तमान निवासी शिव कुमार यादव के मकान में किरायेदार शिव कालोनी लाल कुआँ थाना कविनगर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। इनके अलावा चौथे रिषव उर्फ छुट्टन (उम्र करीब 20 वर्ष) मूल निवासी ग्राम जखेता थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर वर्तमान निवासी सुदामापुरी डी-136 गली नंबर-7 सरकारी स्कूल के पास थाना क्रॉसिंग जिला गाजियाबाद, पांचवें गौरव (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी राधा कालोनी लाल कुआं, थाना वेबसिटी जिला गाजियाबाद और छठवें आरोपी की पहचान छोटू (उम्र करीब 23 वर्ष) मूल निवासी ग्राम खानपुर थाना कोतवाली औरेया जिला औरेया वर्तमान पता घड़ौली डेयरी फार्म ए-627 थाना गाजीपुर दिल्ली के रूप में हुई है।

क्या है मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिषभ दयाल उर्फ राहुल गिरोह का एक संगठित गिरोह का गैंग लीडर है। शेष उसके गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यह गैंग नोएडा सहित एनसीआर के अन्य जिलों में मोटर साइकिल और स्कूटी पर सवार होकर राह चलते पुरुषों और महिलाओं से मोबाइल झपटकर भाग जाते हैं। आम लोगों में उनकी काफी दहशत है। यह गिरोह लोगों में भयभीत कर लूटपाट भी करता है। रिषभ दयाल उर्फ राहुल के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल फोन की झपटमारी, लूट, चोरी, जान से मारने का प्रयास सहित अन्य गंभीर आपराधिक धाराओं में 11 मुकदमें दर्ज हैं। मुलायम उर्फ धनन्जय के खिलाफ चार, दुर्गेश यादव के खिलाफ तीन, रिषव उर्फ छुट्टन के खिलाफ पांच, गौरव के खिलाफ दो और छोटू के खिलाफ भादवि की धारा 307 जानलेवा हमला सहित अन्य गंभीर धाराओं में नोएडा सेक्टर 24 में एक मामला दर्ज है। पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close