गौरवः नोएडा के डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद संग्रहालय शुरू
विश्व की विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों के यहां हो जाते हैं दर्शन, लोग सेल्फी लेने में जुटे
नोएडा। विश्व भर में अपने मोम के पुतले के लिए सुप्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुरू हो गया। अपने नायकों को देखने के लिए दर्शकों का ता-ता लगा रहा।
विभिन्न हस्तियों के हैं मोम के पुतले
यहां दर्शक राजनीति, मनोरंजन, खेल, इतिहास, संगीत, साहित्य आदि विधाओं से जुड़े पांच दर्जन से भी अधिक सुप्रसिद्ध हस्तियों का दीदार कर रहे हैं। यहां आए लोगों की उत्सुकता मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन, क्रिकेट जगत की सुप्रसिद्ध हस्ती विराट कोहली सचिन तेंदुलकर जैसी अन्य हस्तियों के प्रति थी। वे इनके मोम के पुतले के साथ सेल्फी लेने में अधिक दिखी। दूसरी ओर बच्चों की खास पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू में दिलचस्पी दिखी।
इन दिग्गजों की है मोम की मूर्तियां
नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल के मैडम तुसाद संग्रहालय को काफी भव्य और आकर्षक बनाया गया है। राष्ट्रपित महात्मा गांधी, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, नेता जी सुभाषचंद्र बोस और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल समेत आजादी के कई नायकों के मोम के पुतले मिलते हैं। इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत जैसी कई हस्तियों के भी पुलते यहां मौजूद हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, मैरीकॉम, मिल्खा सिंह, डेविड बेकम आदि विश्व भर की सुप्रसिद्ध हस्तियों के मोम के पुतले मिल जात हैं। सिनेमा जगत से राजकपूर, सलमान खान, कैटरीना आदि के पुतले देखने को मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रोनाल्डो, दिलजीत दोशांज समेत दुनिया की महान हस्तियों के दीदार हो जाते हैं।