उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गौरवः नोएडा के डीएलएफ मॉल में मैडम तुसाद संग्रहालय शुरू

विश्व की विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों के यहां हो जाते हैं दर्शन, लोग सेल्फी लेने में जुटे

नोएडा। विश्व भर में अपने मोम के पुतले के लिए सुप्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुरू हो गया। अपने नायकों को देखने के लिए दर्शकों का ता-ता लगा रहा।

विभिन्न हस्तियों के हैं मोम के पुतले

यहां दर्शक राजनीति, मनोरंजन, खेल, इतिहास, संगीत, साहित्य आदि विधाओं से जुड़े पांच दर्जन से भी अधिक सुप्रसिद्ध हस्तियों का दीदार कर रहे हैं। यहां आए लोगों की उत्सुकता मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन, क्रिकेट जगत की सुप्रसिद्ध हस्ती विराट कोहली सचिन तेंदुलकर जैसी अन्य हस्तियों के प्रति थी। वे इनके मोम के पुतले के साथ सेल्फी लेने में अधिक दिखी। दूसरी ओर बच्चों की खास पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर मोटू और पतलू में दिलचस्पी दिखी।

इन दिग्गजों की है मोम की मूर्तियां

नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल के मैडम तुसाद संग्रहालय को काफी भव्य और आकर्षक बनाया गया है। राष्ट्रपित महात्मा गांधी, शहीद-ए-आजम भगत सिंह,  नेता जी सुभाषचंद्र बोस और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल समेत आजादी के कई नायकों के मोम के पुतले मिलते हैं। इनके अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम समेत जैसी कई हस्तियों के भी पुलते यहां मौजूद हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, मैरीकॉम, मिल्खा सिंह, डेविड बेकम आदि विश्व भर की सुप्रसिद्ध हस्तियों के मोम के पुतले  मिल जात हैं। सिनेमा जगत से राजकपूर, सलमान खान, कैटरीना आदि के पुतले देखने को मिले।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रोनाल्डो, दिलजीत दोशांज समेत दुनिया की महान हस्तियों के दीदार हो जाते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close