महर्षि आश्रम के पास अवैध निर्माण पर गौतमबुद्धनगर का प्रशासन मौन, नोएडा प्राधिकरण की चुप्पी पर खड़े हुए सवाल
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण अवैध निर्माण को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। महर्षि आश्रम के पास अवैध निर्माण पर गौतमबुद्धगर के अधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। शिकायतकर्ताओं को कोई भी जवाब नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नहीं दिया जा रहा है।
निर्माण नहीं होने का लगा बोर्ड, फिर भी जेसीबी से चल रही है खुदाई
नोएडा प्राधिकरण ने कई माह पहले एक बोर्ड लगाकर निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी थी। बोर्ड लगाने के कुछ दिन बाद तक बिल्डर ने निर्माण नहीं कराया, लेकिन अब फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है।
बाउंड्री से मिलाकर फ्लैट का किया जा रहा है फिनिशिंग कार्य
जिस जगह पर प्राधिकरण ने निर्माण नहीं करने का बोर्ड लगा रखा है। वही भूमाफिया बिल्डर की तरफ से बाउंड्री के किनारे फ्लैट का फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है। जबकि कोर्ट ने भी यथास्थिति का आर्डर इस मामले पर दे रखा है। भूमाफिया की तरफ से लोगों को बताया जा रहा है कि कोई विवाद नहीं है।मध्यमवर्गीय परिवार अपनी मेहनत की कमाई विवादित जमीन पर लगा रहे है। उधर प्राधिकरण के अधिकारी भी अंदरखाने अवैध निर्माण की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। जिससे शिकायतकर्ताओं में काफी रोष है।