जी 20 के घोषणा पत्र से गौतमबुद्धनगर के व्यापारी नेता गदगद, कहा,नये इकोनॉमिक कॉरिडोर के बनने से विकसित होगा भारत
नोएडा : दिल्ली में संपन्न जी 20 शिखर सम्मेलन को ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को करिश्माई बताया है। संगठन ने घोषणा पत्र को लघु एवं मझोले व्यापारियों के लिए मील का पत्थर बताया है।
कैट के दिल्ली एनसीआर संयोजक सुशील कुमार जैन ने उम्मीद जताई है कि जी 20 के घोषणा पत्र के अनुरूप जो नीतियाँ बनेंगी, उससे निश्चित रूप से भारत के निर्यात व्यापार में बड़ी वृद्धि होने की संभावना दिखाई पड़ती है ।उन्होंने कहा कि इंडिया मिडल ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर को बनाने को घोषणा से अब भारतीय व्यापारियों को कम समय में सीधे अपना सामान मिडल ईस्ट, यूरोप तथा अन्य देशों को भेजने में सुविधा होगी ।उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह कॉरिडोर बनाने पर शीघ्र काम शुरू होगा तथा चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव कॉरिडोर से ज़्यादा असरदार साबित होगा। क्योंकि इस कॉरिडोर से रेल, सड़क, बंदरगाह, संचार तथा जल केबल नेटवर्क पूरी तरह से एक ग्रिड के रूप में जुड़ेगा ।
सुशील कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दूरदृष्टि से विश्व के एक बड़े एवं असरदार हिस्से को एक कर दिया है जिससे जहां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बड़ेगी वहीं दुनिया भर में छोटे व्यापारियों एवं लघु उद्यमियों को व्यापार के बड़े अवसर मिलेंगे ।उन्होंने कहा की भारत के एफ़एमसीजी, खिलौने, कंप्यूटर तकनीक एवं उपकरण, फ़ैशन गारमेंट, साड़ी, वस्त्र, हस्तशिल्प, कंज्यूमर डयूरेबल्स। फ़र्निशिंग आइटम्स, जेम एंड ज्वैलरी , इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स आदि के निर्यात व्यापार में वृद्धि होने की आशा है ।