Noida: ‘यातायात माह’ में ट्रैफिक नियमों को उल्लघंन करना पड़ा भारी, ढाई लाख वाहनों के हुए चालान, 60 करोड़ का लगाया जुर्माना
पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, नवंबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध निरन्तर प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्धारा इस साल भी नवंबर 2023 को ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया गया। यातायात माह का शुभारंभ एक दिसंबर को पुलिस किया गया । यातायात माह के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों, ऑटो-टैम्पों, कैब, ई-रिक्शा चालकों एवं रोडवेज डिपो के चालक/परिचालक, विभिन्न कम्पनियों में कार्यरत कुल 36160 व्यक्तियों तथा 63 स्कूल/कॉलेजों 570 शिक्षकों, 28160 छात्र-छात्राओं को तथा विभिन्न स्थानों पर कुल 25 नुक्कड नाटक के माध्यम से पर्यावरण व यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2,51,398 वाहनों के ई-चालान किए गए। साथ ही 59 करोड़ 29 लाख और 11 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 2,70,500 रूपये का शमन शुल्क वसूल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया। वायु प्रदूषण व अन्य कारणों से 680 वाहन सीज किए गए। वर्ष 2023 में कुल 16,97,643 ई-चालान व कार्यालय में कुल 94,54,700 शमन शुल्क वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया।
जनपद में पूर्व चिन्हित 15 ब्लैक स्पॉट को एआरटीओ, पीडब्ल्यूडी व सम्बन्धित विकास प्राधिकरण से सम्पर्क स्थापित कर व्यापक सुधार की कार्यवाही कर 04 ब्लैक स्पॉट समाप्त किए गए। वर्तमान में 11 ब्लैक स्पॉट शेष है, जिनके सुधार की कार्यवाही प्रचलित है।
410 चालानों की शिकायतों का किया गया निस्तारण
यातायात पुलिस द्वारा आमजन को सुलभ व सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ निरन्तर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन करने का संकल्प लिया गया। साथ ही ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त 410 चालानों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।