हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी पर गौतमबुद्धनगर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ रुपये की 120 बीघा भूमि मुक्त!

ग्रेटर नोएडा : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशों के क्रम में आज एक बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी (SDM) दादरी के नेतृत्व में, ओम प्रकाश तहसीलदार दादरी, राजस्व विभाग की टीम, नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम हैबतपुर, तहसील दादरी में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग व कॉलोनी निर्माण पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के दौरान राजस्व अभिलेखों की जांच के आधार पर खसरा संख्या 224, 230, 231, 232, 346 आदि में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को चिह्नित किया गया। इस क्षेत्र में करीब 120 बीघा भूमि, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 150 करोड़ रुपये है, को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया और स्पष्ट चेतावनी दी गई कि डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण गैरकानूनी है तथा इसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों का विकास न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह भविष्य में जन-जीवन और पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है।
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी भूखंड या संपत्ति की खरीद-फरोख्त से पहले संबंधित विभागों से विधिवत सत्यापन अवश्य करा लें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।