×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगर

लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाने में गौतमबुद्ध नगर पुलिस अव्वल

कमिश्नरेट गौतमबुद्ध  नगर पीआरवी वाहनों द्वारा कम समय में शीघ्र सहायता पहुचाने का लगातार हो रहा प्रयास

नोएडा। बुहत ही कम समय में जरूरतमंदों और पीड़ितों की सहायता करने में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने पहला स्थान हासिल किया है।

पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल में पूरे प्रदेश के यूपी- 112 के रिस्पांस टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। जुलाई 2021 से लगातार कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर प्रथम स्थान पर ही रहा है। वर्तमान में रोजाना 450 से 500 इवेन्ट प्राप्त होते है, जिनको कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर से डायल-112 से 65 चार पहिया पीआरवी व 50 दो पहिया पीआरवी द्वारा पहुँचकर कॉलर को तुरंत सहायता दी जाती है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अप्रैल में कुल 14 हजार 167 सूचनायें प्राप्त हुई, जिन पर पीआरवी द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर तुरंत सहायता दी गई। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट में 6 महिला पीआरवी चलती हैं तथा हाईवे पर सुरक्षा एवं तुरंत रेस्पॉन्स के लिए चार पीआरवी ईस्टर्न-पेरीफेरल तथा दो पीआरवी यमुना-एक्सप्रेस-वे पर संचालित रहती हैं। अप्रैल में कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम पांच मिनट 28 सेकेंड रहा। देहात क्षेत्र में पीआरवी का रेस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 59 सेकेंड रहा। कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर का अप्रैल का एवरेज रेस्पॉन्स टाइम 6 मिनट 27 सेकेंड रहा। पीआरवी की उत्तम कार्यशैली व तकनीकी सहायता तथा जल्द से जल्द कॉलर को पूर्ण रूप से सहायता देने के लिए पीआरवी कर्मियों को समय-समय पर 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स तथा प्रत्येक 6 माह के अन्तराल में सभी पीआरवी कर्मियों को 9 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कमिश्नरेट-गौतमबुद्धनगर की पुलिस लाइन में सम्पन्न कराया जाता है। वर्ष 2022 में पीआरवी कर्मियों की बेहतर कार्य-कुशलता के लिए 10 जनवरी 2022 से नौ दिवसीय तथा 21 मार्च 2022 से नौ दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कराया गया। वर्तमान में 25 अप्रैल से 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स कमिश्नरेट में संचालित है। अप्रैल में प्रदेश के यूपी-112 कमिश्नरेट-गौतमबुद्ध नगर चार बार ’पीआरवी ऑफ दा डे’ का खिताब प्राप्त किया है।

कुछ बेहतर कार्यों की बानगी

दो अप्रैल को थाना फेस-3 क्षेत्र के अन्तर्गत चोर पकडने की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची। पीआरवी ने देखा कि स्थानीय लोगों ने एक युवक को चोर समझकर पकड रखा था जो मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पीआरवी कर्मियों ने युवक को स्थानीय व्यक्तियों से छुड़ाकर अपनी सुरक्षा में लिया व पीआरवी कर्मियो ने युवक को खाना खिलाकर स्थानीय लोगों से उसके परिजनों के बारे में जानकारी ली। काफी देर जानकारी करने के बाद एक व्यक्ति ने बताया, कि वह युवक हिण्डन नदी के पास रहता है। पुलिस कर्मी युवक को अपने साथ उसके घर ले गये। जहां पर उसके बुजुर्ग माता-पिता मिले। पीआरवी ने युवक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया।

इसीप्रकार 9 अप्रैल को थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत चाकू मारने की सूचना पर पीआरवी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि कॉलर के भाई के पेट व सर में एक लड़के ने चाकू मार दिया था जो गंम्भीर रूप से घायल अवस्था में तथा काफी खून बह रहा था तभी वहां से दो लड़कों ने भागने का प्रयास किया जिनमें से एक को पकड़ लिया गया। पीआरवी कर्मियों द्वारा लड़के की गंम्भीर अवस्था को देखते हुये तीव्रता से उपचार हेतु ओम अस्पताल में भर्ती कराया गया व पकङे गए आरोपी को विधिक कार्यवाही के लिए स्थानीय थाने के सुपुर्द कर दिया।

10 अप्रैल को थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत कार में आग लगने की सूचना पर पीआरवी ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि कार काफी तेजी से जल रही थी। कार में सीएनजी लगी होने के कारण पीआरवी द्वारा तत्काल कार चालक को गाङी के पास से हटाकर दूर किया तथा घटनास्थल के दोनों ओर बैरिकेटिंग कर आने-जाने वाली गाडियों को रोका गया। कार में भयंकर आग लगी थी। तुरन्त फायर सर्विस की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू किया गया।

इसी दिन थाना बिसरख में आग लगने की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँची। वहां पीआरवी कर्मियों ने देखा कि एक बिल्डिंग के 17 वीं मंजिल पर फ्लैट में आग लगी हुई थी। पीआरवी ने तुरंत कार्वाई कर फ्लैट को खुलवाया। पीआरवी कर्मियों ने बिल्डिंग में लगे फायर सेफ्टी इन्स्ट्रूमेन्ट की सहायता व  स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया तथा संभावित हादसे को टाला गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close