दिलाया भरोसाः नेफोवा से मुख्यमंत्री ने कहा, घर खरीदार पहली प्राथमिकता
जेवर विधायक के नेतृत्व में लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, पौन घंटे तक मुख्यमंत्री ने की बातचीत
ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेफोवा के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया है कि घर खरीदार उनकी पहली प्राथमिकता है। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
घर खऱीदारों की समस्याओं पर चर्चा
घर ख़रीदारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से नेफोवा का प्रतिनिधि मंडल जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मिला। घर ख़रीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। ये वार्ता 45 मिनट तक चली, जिस दौरान पूरे जनपद के घर ख़रीदारों के मुद्दे को रखा गया।
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष घर ख़रीदारों की बात रखी और सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों को भी बताया।
नेफोवा की योगी से अपील
नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि लाखों घरों की रजिस्ट्री सालों से रुकी हुई है। बिल्डर और विकास प्राधिकरणों की गलतियों का ख़मियाज़ा घर ख़रीदारों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने जिन लाखों घर ख़रीदारों को घर नहीं मिला है उन्हें घर दिलवाने के लिए अथॉरिटी को निर्देश देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने ध्यान से सुनीं समस्याएं
मुख्यमंत्री ने घर ख़रीदारों की समस्याओं को धैर्य से सुना और भरोसा दिया कि समस्याओं को हल किया जाएगा। उन्होंने तमाम पहलुओं पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता घर ख़रीदारों के अधिकारों को दिलाना है, उसके बाद अथॉरिटी और बिल्डर हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद परेशान लोगों को घर दिलाने पर उन्होंने ज़ोर दिया, जिस वजह से लाखों लोगों को घर मिला है।
घर ख़रीदारों के प्रतिनिधिमंडल में नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, शुभ्रा सिंह, ज्योति जायसवाल, राजकुमार सिंह, रंजना भारद्वाज, शिप्रा गुप्ता और मिहिर गौतम शामिल थे।
कई दिनों से कर रहे प्रदर्शन
गौरतलब है कि घर देने और रजिस्ट्री की मांग को लेकर नेफ़ोवा के बैनर तले घर ख़रीदार पिछले क़रीब तीन महीने एक मूर्ति पर हर रविवार को प्रदर्शन कर रहे हैं।