Gaziabad News : कार चोरी का चोरों ने अपनाया ऐसा तरीका, पुलिस का भी चकरा गया दिमाग
गाजियाबाद न्यूज : गाजियाबाद में चोरों के एक गिरोह ने कार चुराने का अनोखा तरीका अपनाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चोर एक टो वैन लेकर आए और 31 मार्च को सुबह करीब साढे तीन बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार को खींचकर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज में टो वैन कार को सुबह 3.10 बजे के आसपास चौधरी मोड़ की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज की। ओल्ड आर्य नगर निवासी संजय कुमार सिंह ने अपनी कार चोरी की शिकायत पुलिस से की थी। संजय कुमार चौधरी मोड़ पर पानी आपूर्ति का व्यवसाय चलाते हैं। पुलिस ने बताया कि 31 मार्च की रात उनकी कार दुकान के बाहर खड़ी थी।
कार के गायब होने के बाद मालिक ने ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और अन्य सभी एजेंसियों से संपर्क किया। लेकिन सभी ने कार ले जाने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास गया, लेकिन उन्होंने चुनाव संबंधी ड्यूटी में व्यस्त होने का बहाना बनाकर मेरी शिकायत लेने से इनकार कर दिया। बाद में मामला बढ़ा तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली। साथ ही चोरी का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला।
सीसीटीवी फुटेज में टो वैन चौधरी मोड़ की तरफ से आती हुई दिखाई दे रही है। लगभग 20 मिनट बाद वह कार को ले जाती हुई दिखाई दे रही है। कार को न्यू बस अड्डा और आगे साहिबाबाद की ओर खींचती हुई दिखाई देती है। बाइक पर कुर्ता पायजामा पहने एक शख्स वैन ड्राइवर को गाइड करता हुआ भी नजर आ रहा है।
पुलिस ने कहा कि उन्हें ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के पास के कैमरों से सीसीटीवी फुटेज मिले और सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने में देरी नहीं की। पहले खुद कार मालिक को लगा कि उसकी कार को पुलिस ले गई है।