प्रशिक्षण लेकर अनुदान प्राप्त करें
टूल किट भी दिए जाएंगे प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों को
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय टूल किट वितरण योजना के अंतर्गत 14 इकाइयों का लक्ष्य शासन ने दिया। इस लक्ष्य के अंतर्गत नि:शुल्क विद्युत चाक का वितरण किया जाना है। इसके अलावा चार इकाइयों को सात दिन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बैंक ऋण पर 25 प्रतिशत का अनुदान भी हासिल होगा।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अंबुज कुमार ने यहां दी। उन्होंने प्रजापति/कुम्हार समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे इस योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक लोग, जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो एवं साक्षर हों, वे अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन कक्ष संख्या 206-207 सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर से किसी भी कार्यालय दिवस में प्राप्त कर सकते हैं और अगले महीने 4 मई तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8273357692, 9837340999 पर संपर्क किया जा सकता हैं।