गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : मानवाधिकार न्याय आयोग के फर्जी अध्यक्ष की गिरफ्तारी, दस्तावेज बरामद
Ghaziabad News : मुरादाबाद के रहने वाले शातिर ठग अनस मलिक को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनस मलिक खुद को मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष बताकर लोगों से ठगी करता था। उसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
अनस ने अपने झांसे में लोगों को फंसाने के लिए अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा का भ्रमण कार्यक्रम भेजा था। यह भ्रमण कार्यक्रम उसने पुलिस अधिकारियों को भेजा था, जिसमें उसने दो दिवसीय दौरे के लिए अधिकारियों को भेजने की बात की थी। सबसे पहले, अमरोहा में पुलिस एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई थी, लेकिन जैसे ही गाजियाबाद के डीएम के पास उसका लेटर आया, उन्होंने इसे संबंधित थाना कवि नगर को भेजा। जांच के दौरान यह पता चला कि मानव अधिकार न्याय आयोग में अनस मलिक नाम का कोई व्यक्ति नहीं था। इसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
जांच में ये सभी चीजे हुई बारामद
क्राइम ब्रांच पुलिस ने जांच की तो उसके कब्जे से एक गाड़ी बरामद की, जिस पर “ह्यूमन राइट्स” और “VIP” लिखा हुआ था। इसके अलावा, अनस के पास से फर्जी दस्तावेज, जैसे कि मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश का अंग्रेजी में नीति आयोग लिखा हुआ पत्र, राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट सहित भ्रमित कार्यक्रम के फर्जी लेटर पैड भी बरामद किए गए।
आरोपी अनस मलिक गिरफ्तार
एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि अनस अपने साथ अर्दली लेकर चलता था, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन इस बार पुलिस ने उसकी पोल खोल दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।