Ghaziabad news: सफाई मित्रों के लिए खुशखबरी, अब समय पर होगा हेल्थ चेकअप
गाजियाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की बैठक का आयोजन हुआ | केंद्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार भारत की अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत की गई । बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रतिभाग किया । सफाई कर्मचारियों के हित में कई विशेष बिंदुओं पर चर्चा हुई । बैठक में नगर पालिका, ग्राम पंचायत, तथा गाजियाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहेl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट दिखाते हुए नगर आयुक्त द्वारा बैठक में मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी को समस्त सफाई कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप हर 3 माह में करने के निर्देश दिए । केंद्रीय उपाध्यक्ष अंजना पवार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और नगर पालिका व नगर पंचायत की संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के सफाई मित्रों के साथ उनके परिवार जनों का विशेष ध्यान रखने हेतु योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा गयाl
सफाई मित्र तथा उनके परिवारजन है निगम का अहम हिस्सा- नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया की बैठक अंजना पवार माननीय केंद्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की अध्यक्षता में हुई जिसमें संबंधित आयोग की पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे । कर्मचारियों के हित में कई विषय पर चर्चा हुई । जिन पर गाजियाबाद नगर निगम पूर्व से कार्य भी कर रहा है और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश भी जारी किए गए हैं । सफाई कर्मचारी तथा उनके परिवार जनों का फुल बॉडी हेल्थ चेकअप समय-समय पर करना, उनके पी एफ का सही समय पर भुगतान करना, मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना, सफाई मित्रों के कार्य स्थलों पर हाजिरी स्थल व चेंजिंग रूम की व्यवस्था करना, समय-समय पर पदोन्नति का कार्य करना, अन्य कई विशेष बिंदुओं पर बैठक में चर्चा हुई जिसका विशेष ध्यान रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम प्राथमिकता पर सफाई मित्रों के हित में कार्य करेगा l
नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा सफाई मित्रों को तथा उनके परिवार जनों को निगम परिवार का अहम हिस्सा बताया है। गाजियाबाद नगर निगम प्राथमिकता पर उनका विशेष ध्यान रखेगा तथा उनके प्रति निगम के दायित्वों का भी नियम अनुसार प्राथमिकता पर निर्वाहन किया जाएगा । बैठक में उपस्थित सफाई मित्रों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम की कार्यशैली की प्रशंसा की गई । बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, प्रदीप चौहान व अन्य राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पदाधिकारी अनुपस्थित रहेl