Ghaziabad news: कुत्ते के काटने से तड़प तड़प कर हुई मासूम की मौत, परिवार ने कहा कुत्ते के मालिक को हो कठोर सजा
ग़ज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है । कुत्ते के काटने से एक मासूम की मौत हो गयी ।
गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से एक बच्चे के शरीर इंफेक्शन ज्यादा फैल गया । फिर बच्चा पानी को देखकर डरने लगा और खाना पीना बंद कर दिया । विजयनगर थाना के चरण सिंह कॉलोनी में याकूब का परिवार रहता है । याकूब के पास एक 14 साल का बच्चा था, जो आठवीं क्लास में पड़ता था, उसको बड़ी ही हैरान कर देने वाली दिक्कत होने लगी वह पानी देखकर डरने लगा और खाना पीना बंद कर दिया । इसके साथ ही वह कभी-कभी भौंकने जैसी आवाज निकालने लगा । परिवार वाले कुछ समझ पाते तो वह डॉक्टर के लेकर गए । इसके बाद डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि उसे कुछ दिन पहले कुत्ते ने काटा था । जब परिवार ने बच्चों से पूछा तो बच्चे ने बोला कि पड़ोस की आंटी के कुत्ते ने उसे काटा था ।
अब इंफेक्शन ज्यादा फैल गया उसके बाद ही परिवार वाले उसके उचित इलाज के लिए लग गए । उसे दिल्ली के ज़ी टीवी अस्पताल सहित गाजियाबाद, मेरठ के कई अस्पतालों में दिखाया, पर सभी ने इस बीमारी का कोई इलाज नहीं होने की बात कह दी । इसके बाद उनके किसी जानकार ने बताया कि बुलंदशहर में एक वैद्य है जो इस बीमारी की देसी दवाई करते हैं । परिवार वाले उसे वैद्य के पास लेकर गए, पर वापस लाते हुए बच्चे ने एंबुलेंस में तड़प तड़प के अपनी जान दे दी।