Ghaziabad News : तिलक लगाकर स्कूल पहुँचने पर छात्र को प्रवेश करने से रोका, हिंदू संगठनों का हंगामा
ग़ज़ियाबाद : खोड़ा के निजी स्कूल में उस समय एक मामले ने तूल पकड़ लिया, जब एक छात्र को स्कूल में प्रवेश करने से रोक दिया । घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने हंगामा खड़ा कर दिया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और जाँच का भरोसा देकर मामले को शांत किया ।
खोड़ा निवासी सोमवार को एक छात्र तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा तो उसे गेट पर ही रोक लिया गया । इसके विरोध में बच्चों के परिवार ने हिंदु संगठनों को सूचना दी । सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची ।
पुलिस ने जाँच का भरोसा देकर मामले को शांत किया । परिवार का आरोप है कि स्कूल में लगातार बच्चों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है । इससे पहले भी छात्रों को तिलक लगाकर और राखी बांधकर आने को न कहा गया था । उसके दो वीडियो भी वायरल हो चुके है । उधर स्कूल प्रशासन इन सभी आरोपों का खंडन कर रहा है। प्रबंधन का कहना है कि बच्चों को छोटा तिलक लगाकर आने को कहा गया था, बाकी यह विवाद बेवजह बनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जो दो वीडियो वायरल हो रहे हैं इसमें छात्र का आरोप है उसे स्कूल में तिलक लगाकर आने को ना कहा है दूसरी वीडियो में लड़का बता रहा है कि स्कूल में राखी बांध कर आने को न कहा गया है आरोप लग रहा है कि उसे तिलक लगाकर स्कूल आने से रोका गया है साथ ही कहा गया है की आगे से वो ऐसा न करे।
विश्व हिंदू महासंघ में भारी रोष, स्कूल पर गरजे विक्रम गोस्वामी
इसके बाद हिंदू संगठनों में बहुत ज्यादा रोष है विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम गोस्वामी ने इसपर आवाज बुलंद की है और योगी सरकार से अपील की है की स्कूल के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाए
उन्होंने कहा स्कूलों को अभी इतना भी आधुनिक होने की जरूरत नहीं है की अपने संस्कार और संस्कृति को साइड में रख बच्चों को इतना मॉडर्न बना की को आगामी समय में वो अपनी परंपराएं और सभ्यताएं ही भूल जाए ये सब सनातन के खिलाफ एक सोचा समझा षड्यंत्र है। इसको जितना जल्दी हम भेदने में कामयाब रहे उठना अच्छा है।