Gaziabad : तेजगति बनी मासूम की मौत का सबब, कार ने आठ साल के मासूम को मारी टक्कर, आपस में टकराए कई वाहन
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित सिकरोड़ा गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की जान चली गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सिकरोड गांव के पास बने फ्लाईओवर के पास कुछ बच्चे खड़े हुए थे। उसी दौरान अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया। वह तेजगति से आ रही एक आई—10 कार से टकरा गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपस में टकराई कई गाड़ियां
घटना कल्लूगढ़ी अंडरपास के पास फ्लाईओवर पर हुई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। बता दें कि तेजगति में आई—10 कार ने बच्चे को टक्कर मारी थी। तभी कार के पीछे ब्रेक लगाने के चक्कर में कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आ गई। मसूरी थाना प्रभारी ने बताया कि तेज गति के चलते हुए इस हादसे में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। जबकि अन्य सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।