गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद का बड़ा दावा, पुलिस कमिश्नर से जान का खतरा जताया

डासना मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने एक वीडियो बयान जारी कर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक विश्वस्त अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी है कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पीट-पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है।
जानिए वीडियो में यति नरसिंहानंद ने क्या कहा
यतिनरसिंहानंद गिरी ने कहा-एक सूचना मिली है। बहुत ही विश्वनीय अधिकारी जो पहले गाजियाबाद में रहे हैं। उन्होंने मुझे जानकारी दी कि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मुझे पीट- पीटकर मारने के लिए टीम गठित की है।
आपका बहुत बहुत स्वागत है, मैं दिलेरी के साथ अपनी मंदिर में बैठा है। मुझे पता है कि आपने यदि यह तय कर लिया है कि तो इतनी गुंडा ताकत है आपकी है ही कि आप यह कर सकते हैं।
इससे पहले, भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को लेकर तीखे बयान दिए थे।