गाजियाबाद: सरेराह कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, लाइव मर्डर का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन किए गिरफ्तार
गाजियाबाद : गाजियाबाद की लिंक रोड कोतवाली पुलिस ने साहिबाबाद सब्जी मंडी में दो अप्रैल की रात को हुए 22 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में तीन दोस्त गिरफ्तार किए है। तीनों से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद पुलिस ने की है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सरेराह की गई हत्या का वीडियो राहगीरों ने बनाया था। बाद में उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद इसे कई लोगों ने व्यापक रूप से साझा किया। पुलिस ने मृतक की पहचान साहिबाबाद सब्जी मंडी में चाय बेचने वाले मोमीन खान के रूप में की। पुलिस ने उसके दोस्त, 22 वर्षीय गौरव सिंह, 21 वर्षीय अंकित किउमर और 25 वर्षीय राजू कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी चारों ही झंडापुर गांव में रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि गौरव शादियों और समारोहों में डीजे बजाता है। हत्या की रात, वह एक कार्यक्रम के बाद घर लौटा था। इसके बाद चारों दोस्तों ने शराब पी। शराब पीने के दौरान गौरव और मोमिन के बीच कहासुनी हो गई। सहायक पुलिस आयुक्त (साहिबाबाद) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि कुल्हाड़ी से उसकी हत्या की गई थी। मोमिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगलवार को लिंक रोड पुलिस स्टेशन में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई और बुधवार को संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया।