भेंटः दिव्यांगजनों को मिलेगी निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
इसे हासिल करने के लिए दिव्यांगजन करें ऑनलाइन आवेदन
नोएडा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गौतमबुद्ध नगर जिले के दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल निःशुल्क देगा। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जाला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इच्छुक दिव्यांगजन www.hwd.uphq.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
भौतिक सत्यापन पर उतरना होगा खरा
उन्होंने बताया कि जिला स्तर की तकनीकी समिति आवेदक के शारीरिक स्थिति की सक्षमता का भौतिक परीक्षण करेगी। भौतिक परीक्षण में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के लिए उपयुक्त पाए जाने पर ही मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दी जाएगा।
ये होनी चाहिए पात्रता
उन्होंने पात्रता के संबंध में जानकारी दी कि संबंधित जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उनकी दिव्यांगता न्यूनतम 80 प्रतिशत या उससे अधिक प्रमाणित की गई हो एवं दिव्यांगजन की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एक बार ही मिलेगी मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को पूरे जीवन काल में केवल एक बार मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, एक फोटो एवं आय प्रमाण पत्र के साथ उपरोक्त पोर्टल पर आवेदन करें तथा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमरा नंबर 107 विकास भवन गौतम बुद्ध नगर में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा।