×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

GIMS अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, 15 दिन तक सड़ता रहा बुजुर्ग का शव

नोएडा: GIMS हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल ने फ्रीजर में शव रखा और फिर पुलिस को सूचना देना ही भूल गया। 70 साल के अज्ञात का शव फ्रीजर में रख कर अस्तपाल का स्टाफ भूल गया। अब पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।

22 अगस्त को अस्पताल में परिजनों ने मरीज़ को भर्ती कराया थ।23 सितंबर को वृद्ध मरीज ने अस्पताल में ही अपना दम तोड़ दिया था। अस्पताल में बुजुर्ग शव 15 दिनों तक सड़ता रहा, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली। 70 वर्षीय सोहनपाल का शव फ्रीजर में रखकर अस्पताल भूल गया। अब अस्पताल की इस लापरवाही पर सवाल लग गया है। सोशल मीडिया पर लोग अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। मामला सामने आने के बाद अब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अस्पताल के अधिकारियों ने भी जांच के आदेश दे दिए है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close