बच्ची का हत्याराः दो साल की मासूम के हत्यारे को पुलिस ने दबोचा, शाल से गला घोंट दिया था, दो लाख की फिरौती के लिए किया था अपहरण
पुलिस ने कहा, शातिर किस्म का अपराधी है आरोपी, पांच साल से किराये के मकान में रह रहा था, कमरे में अकेली थी मासूम, मौका पाकर अपने कमरे मे घसीट ले गया था
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर थाना सूरजपुर की पुलिस ने दो साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या कर देने के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वह शाल भी बरामद कर लिया है जिससे उसने बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसने बच्ची का अपहरण उसके पिता से दो लाख रुपये फिरौती वसूलने के लिए किया था।
कौन है बच्ची का हत्यारा
सूरजपुर थाने की पुलिस ने आज मंगलवार को दो साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या करने के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची के ही पड़ोसी राघवेंद्र उर्फ राघव मूल निवासी-मोहल्ला शास्त्री नगर चितबड़ागांव, थाना चितबड़ागांव जिला बलिया को गिरफ्तार कर लिया है। वह वर्तमान में चरन सिंह का मकान, ग्राम देवला, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने उसे प्रीपेड टैक्सी बूथ के पास रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। राघवेंद्र की निशादेही पर उसी के कमरे से वह शाल भी बरामद कर लिया है जिससे उसने बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
पांच साल से था किरायेदार
पुलिस ने बताया कि राघवेंद्र उर्फ राघव एक शातिर किस्म का अपराधी है। वह ग्राम देवला स्थित चरन सिंह निवासी ग्राम भनौता के मकान में पिछले करीब पांच वर्षों से किराये पर रहता था। इसी बच्ची के माता-पिता भी किराये पर सपरिवार रहते हैं।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि 7 अप्रैल को बच्ची की मां ने अपनी दो साल की पुत्री को कमरे पर ही छोड़कर बाजार से सामान लेने चली गई थी। उसी समय राघवेन्द्र उर्फ राघव ने मौका पाकर बच्ची का अपहरण कर अपने कमरे में छुपा लिया। बाद पकड़े जाने के डर से शाल से मुंह बांधकर और गला घोंटकर बच्ची की हत्या कर दी थी। उसने बच्ची के शव को छिपाकर फेंकने के उद्देश्य से एक पिट्ठू बैग में भरकर अपने कमरे में खूंटी पर टांग दिया था। यही नहीं उसने बच्ची के परिजनों के साथ मिलकर बच्ची को ढूंढवाने का नाटक भी कर रहा था। बच्ची के अपहरण के पीछे उसका उद्देश्य बच्ची के पिता से दो लाख रुपये लेने का था।