गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

सेक्टर 62 के राजकीय बालिका गृह से फरार हुई युवती मिली, साथ जाने वाला युवक गिरफ्तार

नई दिल्ली(फेडरल भारत न्यूज) : थाना सेक्टर-58 क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 62 में स्थित बालिका संरक्षण गृह से 16 वर्षीय युवती के फरार होने के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फरार युवती को सकुशल बरामद कर लिया।
होशियारपुर का रहने वाला है युवक
पुलिस के अनुसार, सेक्टर 62 स्थित बालिका संरक्षण गृह से फरार युवती को भगाने के आरोप में पुलिस ने तत्परता से कारवाई करते हुए 24 वर्षीय युवक शिवम उर्फ शुभम पुत्र रामअवतार निवासी होशियारपुर, थाना सेक्टर-49 को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ  युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया।
तीन दिन पहले गायब हुई थी युवती
उल्लेखनीय है कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित राजकीय बालिका गृह से 16वर्षीय युवती फुर्र हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में वह बालिका गृह से बाहर जाती दिखाई दे रही थी। इस मामले में गृह के सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही भी उजागर हुई। युवती दोपहर केसमय गई थी।
पहले से ही संबंध था
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-44 में रहने वाली 16 वर्षीया इस युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था। वह पहले भी युवक के साथ चली गई थी। परिजनों ने जब थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने युवती को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया। लेकिन, युवती ने परिजनों के साथ रहने से इनकार कर दिया। ऐसे में उसे राजकीय बालिका गृह को भेज दिया गया था।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close