उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाशिक्षा

जीएल बजाज की एक्स स्टूडेंट ने बनाया अनोखा यंत्र, Global Investor Summit में अपने स्टार्टअप को किया प्रदर्शित

ग्रेटर नोएडा: जीएल बजाज की बीटेक ईसीई की पूर्व छात्रा ”काजल श्रीवास्तव” ने कॉलेज का नाम रोशन किया है काजल श्रीवास्तव ने तकनिकी और आयुर्वेद के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाडीपल्स प्रोग्नॉस्टिक प्रा० लिमिटेड की संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी काजल श्रीवास्तव ने लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2023 में भाग लेकर अपने स्टार्टअप नाडियंत्र-पल्स डायग्नोसिस का प्रदर्शन किया। काजल ने इस यन्त्र से आयुर्वेद और तकनिकी को एक साथ जोड़ा है। इस यंत्र से शरीर में वात-पित और त्रिदोष से जुडी बिमारियों का आसानी से पता लगाया जा सकेगा। ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने नाडियंत्र पल्स डायग्नोसिस के बारें में विस्तृत जानकारी ली और काजल श्रीवास्तव को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।
आप को बता दें कि काजल श्रीवास्तव पिछले वर्ष भीआयुष स्टार्टअप चैलेंज 2022 में आयुर्वेदिक डायग्नोस्टिक्स, वर्चुअल रियलिटी, बायोसेंसर और ट्रैकर्स में एआई आधारित समाधानों के क्षेत्र में नाडियंत्र पल्स डायग्नोसिस प्रोजेक्ट के लिए भारत के माननीय प्रधान मंत्री और डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम से प्रथम पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुकी हैं। काजल के नाम पर एक इलेक्ट्रो आयुर्वेदिक पेटेंट भी है।जीएल बजाज शिक्षण समूह के वाइस चेयरमैन डॉ० पंकज अग्रवाल ने काजल श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की यह प्रयास आयुर्वेद और तकनिकी को एक साथ लाकर मानव जीवन और चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयाम स्थापित करेगा।

 

 

 

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close